-
सुंदरगढ़ में कोइड़ा थाना अंतर्गत रेंगलबेढ़ा चक के पास हुई दुर्घटना
राउरकेला। सुंदरगढ़ जिले में मंगलवार देर रात कोइड़ा थाना अंतर्गत रेंगलबेढ़ा चौक के पास हुए एक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, पूर्व कोइड़ा सरपंच संध्यारानी नायक और उनके परिवार को ले जा रही एसयूवी को रेंगलबेढ़ा चक पर एनएच 251 पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। यह हादसा कोइड़ा से मात्र 5 किमी दूर रात 2.30 बजे हुआ, जब वे केंदुझर जिले के सरास में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
मौके पर तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना में दो बच्चों और 20 वर्षीय एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक बच्चों की मां शांतीलता और पूर्व सरपंच संध्यारानी नायक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत बचाया गया और कोइड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
