-
कहा- 14 जुलाई को खुल सकता है रत्न भंडार, प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा
-
रत्नभंडार को लेकर गठित कमेटी की एक और बैठक आयोजित
भुवनेश्वर। रत्नभंडार आगामी 14 जुलाई को खुल सकता है। इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा। रत्नभंडार को लेकर गठित कमेटी की एक और बैठक आज पुरी में संपन्न होने के बाद कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को 14 जुलाई को रत्नभंडार खोलने के संबध में प्रस्ताव दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि राज्य सरकार 14 को रत्नभंडार खोलने की अनुमंति देगी। सरकार के निर्देश के बाद इसे खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि चाबी काम करे या न करे ताला को खोला जाएगा। इसे लेकर एसओपी तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को कमेटी को प्रशासन चाबी प्रदान करेगा। रत्नभंडार के आभूषणों के स्थानांतरण के लिए निर्धारित स्थान निश्चित किया गया है। इस दौरान भक्तों को किस ढंग से किसी प्रकार का दिक्कत नहीं आयेगी इस पर ध्यान दिया जाएगा।