-
प्रदर्शनी में दिख रही है ओड़िया स्वाभिमान की झलक
पुरी। पुरी स्थित भोलानाथ हाई स्कूल में पल्लीश्री मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी में भारी भीड़ उमड़ रही है। पुरी में नौ दिवसीय रथोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रदर्शनी में 18वीं शताब्दी से लेकर आज तक के अभिलेखीय महत्व की दुर्लभ तस्वीरें प्रदर्शित की गईं हैं। इसके अलावा भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा, विभिन्न मठों से संबंधित विभिन्न अनुष्ठानों और त्योहारों की तस्वीरें प्रदर्शनी में लगाई गई हैं।
इस प्रदर्शनी में शास्त्रीय, पवित्र और पुराने अभिलेखों के साथ-साथ साहित्यिक कृतियों के कई अंश और उद्धरण वाले बोर्ड भी लगाये गये हैं, जो ओड़िया गौरव और स्वाभिमान की झलक दे रही है। प्रदर्शनी देखने आए दर्शकों को गौरवशाली अतीत और आध्यात्मिक अनुभव की भावना से ओत-प्रोत एक प्रेरणादायक माहौल का अनुभव हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि रथयात्रा के दिन उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था, जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में मौजूद थे। विभाग के निदेशक सरोज कुमार सामल ने कहा कि जगन्नाथ पंथ और ओडिशा के इतिहास की महत्वपूर्ण झलकियां प्रदान करने के लिए यह प्रदर्शनी 15 जुलाई तक खुली रहेगी।