-
कहा-हमारे पास है पारंपरिक वैज्ञानिक ज्ञान की एक शानदार विरासत
भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भुवनेश्वर स्थित राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाइजर) में 13वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से स्वदेशी ज्ञान को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा कि हमारे पास पारंपरिक वैज्ञानिक ज्ञान की एक शानदार विरासत है, जिनका पूरी तरह से उपयोग नहीं किया जा सका है। इसलिए मैं आप नई पीढ़ी से आग्रह करता हूं कि आप स्वदेशी ज्ञान को पुनर्जीवित करें।
इस दौरान छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधारित परियोजनाओं का बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में नई युवा पीढ़ी को स्वदेशी ज्ञान को लेकर आगे आने की जरूरत है।
इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ-साथ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी व अन्य लोग उपस्थित थे।