-
ग्रीन जोन में चलेंगी सरकारी बसें – परिवहन मंत्री
-
बढ़ा किराये राज्य सरकार करे वहन – कांग्रेस
भुवनेश्वर. नौकरी करने वाले लोगों के लिए ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा बुधवार को कटक से भुवनेश्वर के बीच एक बस चलायी गयी. राज्य सरकार ने और अधिक बसें चलाने का निर्णय लिया है. यह बस कटक के सीडीए सेक्टर-9 से निकल कर सतीचौरा, बादामबाड़ी होकर भुवनेश्वर पहुंची. इस बस में आधे यात्री ही थे तथा बस को पूरी तरह सेनिटाइज किया गया था. सभी यात्रियों ने मास्क पहन रखी थी.
इधर, राज्य के ग्रीन जोन में सरकारी बसें चलायी जाएंगी. राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्रीन जोन में बसें चलाने के लिए निजी बस मालिकों से अनुरोध किया गया था, लेकिन वे राजी नहीं हुए, इस कारण बस का किराया 30 रुपये होगा.
इधर, बसों के किराये को दुगना करने के राज्य सरकार के निर्णय के बाद कांग्रेस ने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार किराये के बढ़े हुए हिस्सा स्वयं वहन करे. पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय ने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उसमें लोगों को बढ़ा हुआ किराया देना कठिन है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए राज्य सरकार बढ़े हुआ किराया का खर्च स्वयं वहन करे. ऐसे करने से लोगों पर भार नहीं आयेगा.