भुवनेश्वर. राज्य में 23 और कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इस कारण राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 437 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 23 संक्रमितों में से 15 बालेश्वर के हैं, जबकि गंजाम व जाजपुर जिले के 3-3 हैं, इसी तरह बौद्ध व पुरी जिले से एक–एक हैं.
सोमवार के 23 व मंगलवार के 23 संक्रमितों के बारे में राज्य सरकार ने दी जानकारी
सोमवार के 23 तथा मंगलवार को सुबह संक्रमित घोषित किये गये 23 लोगों के बारे में राज्य सरकार ने जानकारी दी है. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें से 42 लोग संगरोध केन्द्रों में थे, जबकि दो लोगों की पहचान कांटेनमेंट जोन से हुई है.
राउरकेला से दो लोग सोमवार संक्रमित हुए थे और वे कांटेनमेंट जोन से ही हैं. विभाग के अनुसार, इन 46 लोगों में 38 लोग सूरत से लौटे थे. इसमें से गंजाम में संक्रमित हुए 21 लोग शामिल हैं. बालेश्वर के संक्रमित हुए 15 लोगों में से 13 लोग सूरत से लौटे थे, जबकि एक पश्चिम बंगाल से लौटा था. इसी तरह बौद्ध, कटक, पुरी व मयूरभंज जिले में एक–एक लोग सूरत से लौटने वाले हैं. जाजपुर जिले के तीन संक्रमित पश्चिम बंगाल से लौटे थे.