-
परीक्षा मूल्यांकन केन्द्रों की संख्या बढ़ाया जाए
भुवनेश्वर. ओडिशा कट्रैक्चुअल शिक्षक संघ ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का बीमा करवाने की मांग की है. साथ ही संघ ने परीक्षा मूल्यांकन केन्द्रों की संख्या को 60 से बढ़ाकर 120 करनेकी मांग की है.
संघ के सचिव विश्वजीत बिश्वाल ने कहा कि वर्तमान की भयावह स्थिति में सरकार को सहयोग करने वाले शिक्षकों के लिए भी बीमा की व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 60 केन्द्रों में इतने अधिक शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन करने से सामाजिक दूरी का अनुपालन होना संभव नहीं है. ऐसे में इसे बढ़ाकर 120 केन्द्र किया जाए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
