Home / Odisha / मारवाड़ी समाज की महिलाएं कोरोना योद्धा से कम नहीं-सांसद

मारवाड़ी समाज की महिलाएं कोरोना योद्धा से कम नहीं-सांसद

  • सांसद सुभाष सिंह ने की कटक मारवाड़ी समाज की प्रशंसा

  • जरूरतमंदों के लिए किये गये कामों को सराहा

  • कटक मारवाड़ी समाज ने ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

कटक. कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सुभाष सिंह की उपस्थिति में लगभग 80 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया. सांसद ने अपने संबोधन में बताया कि कटक मारवाड़ी समाज द्वारा इस महामारी के दौरान दैनिक दो हजार (2000) से ज्यादा लोगों को जिस तरह से खाना बनाकर कार्यकर्ताओं की मदद से उस खाने को सही लोगों के पास पहुंचाने का काम किया, वह प्रशंसनीय है.

इस दौरान जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं में लग्न की भावना देखी है, विशेषकर मारवाड़ी महिला महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही थीं, वह अपने आप में किसी भी प्रकार से कोरोना योद्धा से कम नहीं हैं. उन्होंने निवेदन किया कटक मारवाड़ी समाज इस कार्यक्रम को अभी और कुछ दिनों तक जारी रखे. सरकार व प्रशासन आपके इस निरंतर सहयोग के लिए आपका अभिनंदन करता रहेगा.

कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव हेमंत अग्रवाल ने कार्यक्रम की सूचना प्रदान की. इससे पहले अध्यक्ष किशन मोदी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम की परिचालना करते हुए अध्यक्षीय परामर्शदाता रमन बगडिय़ा ने उपस्थित सदस्यों को कटक मारवाड़ी समाज द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की संक्षिप्त विवरणी प्रदान की एवं सभी दानदाताओं, सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग की तारीफ की. विशेषकर उन्होंने नारी शक्ति द्वारा धनराशि मुहैया कराने से लेकर प्रत्येक दिन खाना बनाने में सहयोग के लिए जिस प्रकार से किरण मोदी, रीता मोदी, विनीता मोदी, लक्ष्मी अग्रवाल, सरिता भरालावाला, संगीता एवं सपना सांगानेरिया, सुमन मोदी, रीता बागड़िया, चित्रलेखा अग्रवाल, मीरा सांगानेरिया, संगीता शर्मा, बबीता शर्मा, ममता वर्मा, किरण वर्मा, करुणा शर्मा, किरण वर्मा, एकता त्रिवेदी, द्रौपदी देवी, भंवरी देवी,मनीषा देवी, जयश्री शर्मा उपरोक्त अनेक महिलाओं ने जिस प्रकार से कटक मारवाड़ी समाज को संबल प्रदान किया है, वह अपने आप में मिसाल है.

उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि जिस तरह पिछले दिनों कुछ महिलाओं में यह धारणा बन गई थी कि कटक मारवाड़ी समाज की नारी शक्ति की कोई भी इज्जत नहीं है, नारी शक्ति द्वारा किया जा रहा उपरोक्त कार्य उनके मुंह पर एक तमाचे के बराबर है. आज के इस कार्यक्रम में सांसद सुभाष सिंह एवं पूर्व कोरपोरेटर, कटक नगर निगम की स्वास्थ्य समिति चेयरमैन के कर कमलों द्वारा मोहन सिंघी, अशोक मोदी, पवन लाडसरिया, अनिल साह, मनोहर लाल गुप्ता, टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान सिघीं, सत्यनारायण भरालावाला, रमेश बंसल, राजकुमार सिंघानिया, भजन अग्रवाल, पप्पू शर्मा, सुभाष शर्मा, पवन चौधरी, रवि मोदी, अजय मोदी, दिलीप मोदी आदि अनेक महानुभावों की उपस्थिति में अनिल कमानी, अनिल बाणपुरिया, तरुण चौधरी, विजय मोदी, राजेश शर्मा, विजय शर्मा, राजू मोहंती, कौशल शर्मा, दीपू मोदी, मनोज उदयपुरिया, अनिल उदयपुरिया, प्रदीप शर्मा, संजीव शाह, माहिम कंदोई, किशोर आचार्य, पवन सेन, सुरेश सेन, गोपाल वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा लंबू, मालीराम शर्मा, अमित सेन, बंटी शर्मा, रोहित पटवारी, पप्पू सांगानेरिया, सज्जन वर्मा, हरीश खांडल, सुनील शर्मा, कालू व्यास, जय प्रकाश सेन, श्याम चौधरी, कमल चौधरी, महेंद्र अग्रवाल, सोनू शर्मा, यशवंत चौधरी, आदि अनेकानेक कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस दौरान बताया गया कि सामाजिक दूराव पर आने वाले दिनों में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान अध्यक्ष एवं उपस्थित अतिथियों के कर कमलों द्वारा 105 कमजोर वर्ग के मारवाड़ी समाज के परिवारों में आटा, दाल, आलू, चीनी, चाय पत्ती ,नमक बच्चों के लिए पेंसिल, खाता, रबर की पैकेट भी प्रदान की गई. सुमन मोदी अधिवक्ता एवं रीता मोदी ने उपस्थित सभी महानुभावों को, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन किया. यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने बताया की कर्तव्य से भावना महान होती है और उम्मीद है कि सेवा कार्य में सबका सहयोग निरंतर मिलता रहेगा.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय

केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *