-
सोशल मीडिया के जरिये सही व पुष्ट तथ्यों के साथ राष्ट्रीय विचारों को आगे लें – सृष्टिधर बिश्वाल
भुवनेश्वर। सोशल मीडिया के जरिये सही व पुष्ट तथ्यों के साथ सकारात्मक भावना के साथ राष्ट्रीय विचारों को हमें आगे लेने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत प्रचार विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए संघ के ओडिशा पूर्व व पश्चिम प्रांत के प्रचार प्रमुख सृष्टिधर बिश्वाल ने यह बात कही। भुवनेश्वर के उत्कल विपन्न सहायता समिति के कार्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में ओडिशा पूर्व प्रांत के सौ से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। वे विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विश्वाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोशल मीडिया का प्रभाव लगातार बढने के कारण समाज में सकारात्मक भावना के साथ-साथ राष्ट्रीय विचारों को आहे लेने के लिए हम सभी को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना होगा।
समाज में धीरे-धीरे सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। कुछ शक्तियां इसका उपयोग नकारात्मकता को फैलाने के लिए कर रही हैं। इसमें राष्ट्र विरोधी शक्तियां भी पीछे नहीं हैं। वे योजनावद्ध तरीके से सोशल मीडिया में विभिन्न प्रकार के भ्रम उत्पन्न करने वाला व समाज में विद्वेष उत्पन्न करने वाली बातों का प्रचार कर रही हैं। ऐसी स्थिति में हमारा दायित्व दुगना हो जाता है। समाज के सामने जो चुनौती है, उसे हमें स्वीकार करना होगा। इस तरह की नकारात्मकता व सामाजिक विद्वेष की भावना का प्रसार करने वाले भ्रामक पोस्टों का हमें शालीन तरीके से सही प्रतिक्रिया देना होगा। हमें इस बात को भी ध्यान में रखना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा करते समय हमारे द्वारा किसी प्रकार की नकारात्मकता या फिर गलत तथ्यों का उपयोग न हो।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत के प्रचार प्रमुख सुमंत पंडा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस कार्य में अपने आप को अधिक सक्रिय करें। राष्ट्रीय व भारतीयता के विचार के प्रचार प्रसार के लिए हमें सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का समुचित इस्तेमाल करना होगा।
इस कार्यशाला में संघ के ओडिशा पूर्व प्रांत के सह प्रचार प्रमुख मनीन्द्र कुमार दास, वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक राउत, डा अच्युत विश्वाल, उदीप्त साहू, ज्योति प्रकाश नंदी प्रमुख ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।