Home / Odisha / जटनी नागरिक कमेटी का रक्तदान शिविर आयोजित

जटनी नागरिक कमेटी का रक्तदान शिविर आयोजित

सजन अग्रवाल, जटनी

मंगलवार को पूर्वाह्न स्थानीय श्रीबत्स पुस्तकालय भवन में जटनी नागरिक कमेटी के तत्वावधान में कोरोना मरीजों की सहायता के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कैप्टेन मन्मथ राउतराय के नेतृत्व में आयोजित उपरोक्त शिविर का उद्घाटन जटनी विधायक सुरेश कुमार राउतराय, मेडिकल ऑफिसर डॉ जितेंद्र कुमार रथ, कैपिटल हॉस्पिटल भुवनेश्वर ब्लड बैंक के निदेशक डॉ देवाशीष मिश्र ने किया.

इस अवसर पर 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस अवसर पर जटनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्षय संग्राम राउतराय, कांग्रेस के जटनी नगर सभापति अशोक मंगराज, ओबीसी सेल के चेयरमैन तथा विधायक के राजनैतिक सचिव कलिंग कुमार साहू, समाजसेवी शिवकुमार मोहंती, सुलु रथ, लिटू सतपथी, यूथ कांग्रेस जटनी के संबित मंगराज, पूर्व पार्षद अनंत बेहरा, लूसेन राय, आलोक मोहंती, नौशीर अल्ली, अविनाश जेना, सौम्य श्रीचंदन, कुशुमाटि-छनघर के सरपंच सुनील कुमार राउतराय प्रमुखों ने उपस्थित रहकर रक्तदान शिविर आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया.

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *