Home / Odisha / 10वीं बोर्ड की परीक्षा कापियों में मूल्यांकन में शामिल होंगे और अधिक छह हजार शिक्षक

10वीं बोर्ड की परीक्षा कापियों में मूल्यांकन में शामिल होंगे और अधिक छह हजार शिक्षक

भुवनेश्वर. आगामी 20 मई से 10वीं बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन जहां शुरु हो रहा है, वहीं इस कार्य में राज्य के और अधिक छह हजार से अधिक शिक्षक लगेंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव निहार महांति ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले के सालों में 17 हजार शिक्षक इस कार्य को करते रहे हैं, लेकिन इस बार इसमें अधिक छह हजार शिक्षकों को मूल्यांकन के कार्य में शामिल किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जिन शिक्षकों ने जहां रिपोर्ट की थी, वहां कापियों की जांच करेंगे. परीक्षा मूल्यांकन केन्द्रों में सभी को मास्क पहनना जरुरी होगा तथा शारीरिक दूरी व सानिटाइजर का इस्तमाल भी अनिवार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 20 दिनों के अंदर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यदि समय पर यह पूरा नहीं हुआ तो इसे दो से चार दिन तक बढ़ाया जा सकता है. अधिक शिक्षक इस कार्य में लगने के कारण यह कार्य शीघ्र समाप्त होने की संभावना है.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार

ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …