-
कहा- लोगों की सेवा करने के लिए एक सरपंच से मुख्यमंत्री बना
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि राजनीति में आने के पीछे उनकी प्रेरणा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था और मैंने कभी राजनीति में आने की उम्मीद नहीं की थी, तब मैं अटल बिहारी वाजपेयी को जानता था। इस देश, इस राष्ट्र, इस जाति को विश्व गुरु बनाने और दुनिया में प्रगति और विकास के शिखर को छूने के उनके आदर्शों और प्रयासों ने मुझे प्रेरित किया। उनसे प्रेरित होकर मैं राजनीति में आया और समय के साथ उसी विचारधारा और विश्वास से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर लोगों की सेवा करने के लिए एक सरपंच से मुख्यमंत्री बना। उसी विचारधारा और विश्वास का पालन करते हुए आज मैंने एक विधायक से मुख्यमंत्री का पद संभाला है।
माझी नई दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माझी ने कहा कि पिछली सरकार के पिछले 24 वर्षों के शासन में बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उसे पूरा करने और एक नया ओडिशा बनाने के लिए, खासकर जब उत्कल प्रदेश 2036 में अपने गठन के 100 साल पूरे करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में मैं ओडिशा के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के साथ-साथ यहां के लोगों की आर्थिक आजादी और विकास के लिए प्रयास करूंगा। ओडिशा 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के आह्वान में शामिल हो जाएगा। यह संकल्प मेरे मन में तब आया जब मैंने अटल जी की समाधि पर प्रार्थना की और मैं इसे अगले पाँच सालों में जरूर पूरा करूंगा।