Home / Odisha / ओडिशा में 37 नये संक्रमितों की पहचान, कुल मामले 414 हुए

ओडिशा में 37 नये संक्रमितों की पहचान, कुल मामले 414 हुए

  • गंजाम जिले में 29, सुंदरगढ़ में तीन, बौध, केन्द्रापड़ा, मयूरभंज, कटक व जाजपुर में एक–एक संक्रमित पाये

भुवनेश्वर. ओडिशा में आज 37 नये कोरोना मामलों की पहचान की गई है. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 414 हो गयी है. आज संक्रमित पाये गये लोगों में 29 गंजाम जिले के हैं. वे सभी सूरत से लौटे थे तथा सरकारी एकांतवास व्यवस्था में थे. इसी तरह सुंदरगढ़ में तीन, बौध, केन्द्रापड़ा, मयूरभंज, कटक व जाजपुर में एक–एक संक्रमित पाये हैं.

राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. केन्द्रापड़ा में संक्रमित पाये गये व्यक्ति भी सूरत से ही लौटा था और वह भी सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में था. सुंदरगढ़ के राउरकेला में संक्रमित पाया गया व्यक्ति पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था, जबकि दो विवरण नहीं मिला है. राज्य सरकार द्वारा मयूरभंज, कटक, बौध व जाजपुर के नये संक्रमितों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले में गंजाम जिला सबसे ऊपर है. जिले में 154 मामले हैं. 61 संक्रमितों के साथ दूसरे नंबर जाजपुर है तथा खुर्दा जिला 50 संक्रमितों के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद बालेश्वर में 42, भद्रक में 31 तथा अनुगूल में 15 मामले हैं. सुंदरगढ़ में 16 तथा मयूरभंज व केन्द्रापड़ा में 9-9 मामले हैं. जगतसिंहपुर जिले में अभी तक पांच मामले सामने आये हैं. बौध में चार पाजिटिव हैं.
पुरी व कटक जिले में 3-3 मामले सामने आये हैं. केन्दुझर, कलाहांडी, झारसुगुड़ा व बलांगीर में दो-दो मामले सामने आये हैं. इसी तरह नयागढ़, कोरापुट, ढेकानाल व देवगढ़ में 1-1 मामले सामने आये हैं. राज्य में अभी तक कुल मामले 414 हैं, जबकि इसमें से तीन की मौत हो चुकी है तथा 85 स्वस्थ हो चुके हैं. इस कारण राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 326 है.

चार एम्स के डाक्टरों को क्वारेंटाइन में जाने के निर्देश

भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चार डाक्टरों व दो अटेंडांटों को क्वारेंटाइन में जाने के लिए कहा गया है. एक कोरोना पाजिटिव मरीज की चिकित्सा करने के कारण उन्हें क्वारेंटाइन में भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र का एक ट्रक ड़्राइवर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसको चिकित्सा के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. इन चार डाक्टरों व एटेंडैटों ने उसकी चिकित्सा की थी. बाद में उस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी थी.

राज्य में और 17 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए

राज्य में 17 और कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हो गये हैं तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा कहा गया है कि इन 17 लोगों की नमूने परीक्षण  के बाद नेगेटिव पाये गये हैं. इनमें सात सुंदरगढ़ से हैं, जबकि पांच खुर्दा जिले से हैं. तीन भद्रक जिले तथा दो बालेश्वर जिले से हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है.

ब्रह्मपुर स्थित कोविद अस्पताल के स्टाफ नर्सों  ने दिया धरना

ब्रह्मपुर के शीतलापली में स्थित कोविद अस्पताल में नर्सों ने सोमवार को उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को नाकाफी बताते हुए एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल के सुपरिटेंडेंट के कार्यालय के सामने धरना दिया. उनका कहना है कोविद मुकाबले को लेकर डाक्टरों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वही सुविधाएं उन्हें भी प्रदान की जाए.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *