-
अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे योजना की शुरुआत
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने शनिवार को दिल्ली में बताया कि सुभद्रा योजना 17 सितंबर को शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सुभद्रा योजना का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पांच लाख महिलाओं की मौजूदगी में योजना का शुभारंभ करने के लिए ओडिशा आएंगे। इसके लिए हमने प्रधानमंत्री से ओडिशा में सुभद्रा योजना शुरू करने का अनुरोध किया है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें इस योजना के तहत 50,000 रुपये का नकद वाउचर मिलेगा। प्रधानमंत्री द्वारा योजना का शुभारंभ किए जाने वाले कार्यक्रम में पांच लाख महिलाएं शामिल होंगी।
इससे पहले, राज्य ने योजना को लागू करने के लिए केंद्र से आंशिक वित्तीय सहायता मांगी है। उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने कहा कि योजना के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के कुछ घंटों बाद नई भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें इस योजना को मंजूरी दी गई।
इस खबर को भी पढ़ें-ओडिशा अपार्टमेंट का डीड रजिस्ट्रेशन करने वाला पहला राज्य बना