-
बालेश्वर में आपातकाल में मदद के लिए हाथ बढ़ाकर बीजद छायी
-
पूर्व सांसद रवीन्द्र जेना ने असहायों की मदद करके जीता जनमानस का हृदय
कृष्ण कुमार मोहंती, बालेश्वर
कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन में आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. इनमें पैसे की कमी से दैनिक आवश्यक भोजन के लिए जरूरी चीजें खरीदने और भूख को नियंत्रण करना उन्हें असहाय बना दिया है. इस दौरान बालेश्वर जिला बीजू जनता दल के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद इंजीनीयर रवीन्द्र कुमार जेना के निर्देश तथा जिला बीजू छात्र जनता दल अध्यक्ष सिमन दास महापात्र के नेतृत्व में आईटीआई चौराहे के निकट बस्ती अंचल एवं रामेश्वर नगर में पांच सौ से अधिक अस्थायी निवासियों को भोजन प्रदान किया गया.
भोजन वितरण कार्यक्रम पूर्व डिप्टी मेयर मनोज कुमार राउत और युवा नेता जगन्नाथ महाराणा की देखरेख में आयोजित किया गया. कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन में दास महापात्र के नेतृत्व में बीजू छात्र जनता दल लगातार मुख्यमंत्री राहत कोष में दान से लेकर हर दिन सभी प्रखंडों और निर्वाचन क्षेत्रों में पका हुआ और सूखा भोजन वितरण कर रहा है. रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है. मास्क और सैनिटाइज़र वितरण जैसे कार्य कर रहा है.
आज के कार्यक्रम में बीजू छात्र जनता दल के नगर अध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रधान, महासचिव कुशाल चटर्जी, उपाध्यक्ष मनोरंजन महाराणा, विजय जेना, किरण कुमार नाथ और नगर अधिकारी नरोत्तम दास, जगत जीवन मोहंती, जीवन संग्राम मिश्र, शुभम नायक, प्रीतेश दास, अंजन नायक, मदन साहू प्रमुख उपस्थित थे.