-
राज्य के कौशल विकास मंत्री ने की समीक्षा
-
कहा- कौशल विकास कार्यक्रम को उद्योगों, महाविद्यालयों एवं मिशन शक्ति में लाया जाएगा
भुवनेश्वर। कौशल विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षण को कुछ प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं तक सीमित न रखकर इसे उद्योग, महाविद्यालय तथा मिशन शक्ति के परिसर में शामिल किया जाएगा। राज्य के कौशल विकास मंत्री संपत स्वाईं ने ये बातें कहीं।
स्वाईं ने आज कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न उद्योगों व कंपनियों में राज्य के छात्र-छात्रा कार्य करने हेतु जाने से पहले उन्हें ठीक से प्रशिक्षित किये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कंपनियों व उद्योगों के साथ समझौता पत्र हस्ताक्षर के दौरान स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए उल्लेख किया जा रहा है। इस लिए योग्य उम्मीदवार व कौशल संपन्न लोग हमें चाहिए। इसे ध्यान में रख कर उपयुक्त कौशल विकास प्रशिक्षण की आवश्यकता है। आवश्यक होने पर कंपनियों व उद्योगों के साथ उपयुक्त ट्रेनर की व्यवस्था के लिए समझौता किया जा सकता है।