भुवनेश्वर। लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर ओम बिड़ला को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने बधाई दी है।
केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ओम बिड़ला को लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपके वृहद अनुभव और दक्ष कार्यशैली से हमारी संसदीय परंपराएं और अधिक समृद्ध होंगी तथा लोकतन्त्र और लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा नए आकाश को छुएगी, ऐसा मेरा विश्वास है। उज्ज्वल कार्यकाल की अग्रिम बधाई।
इसी तरह केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि ओम बिड़ला जी को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। कामना है कि आपके नेतृत्व में सम्मानित सदन सच्ची लोकतांत्रिक भावना से लोगों के कल्याण के लिए काम करता रहे।