-
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सभी को जिम्मेदारियों से किया मुक्त
भुवनेश्वर। नवीन पटनायक सरकार के दौरान राज्य के विभिन्न विभागों में नियुक्त किये गये सभी सलाहकारों को उनके पदों से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इन सलाहकारों को दायित्वमुक्त करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन सलाहकारों की नियुक्ति के बाद भी सरकार के कार्यक्रम व कार्य दक्षता में किसी प्रकार का लाभ नहीं दिख रहा था। इस कारण मुख्यमंत्री ने इन सलाहकारों को जिम्मेदारी से मुक्त करने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछली बीजद सरकार ने पार्टी के 150 से अधिक नेताओं और कुछ प्रमुख व्यक्तियों को विभागों का सलाहकार नियुक्त किया था।