-
वैश्विक महामारी के चुनौतियों के बीच भारत व ओडिशा के विकास के लिए नई संभावनाओं का करना होगा तलाश
भुवनेश्वर. वैश्विक महामारी कोरोना के मुकाबले के बीच केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को अमेरिका में रहने वाले प्रतिष्ठित ओड़िया लोगों से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये लंबे सम तक बातचीत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के चुनौतियों के बीच भारत व ओडिशा के विकास के लिए नये संभावनाओं का तलाश करना होगा तथा सभी के प्रयासों से आर्थिक प्रगति की दिशा में देश तथा राज्य अग्रसर होगा. इस अवसर पर सभी ने इस कार्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया. प्रधान ने कहा कि 21वीं सदी के पहले दो दशकों में ओडिशा के लोग भारत व विश्व के महत्वपूर्ण स्थानों पर हैं. ओडिशा के लोग अमेरिका में प्रमुख जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अमेरिका के अर्थ व्यवस्था में ओडिशा के लोगों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. केवल इतना ही नहीं, दक्षिण पूर्व एशिया व खाड़ी के देशों में भी ओडिशा के लोग प्रभावशाली भूमिका में हैं. आज जो संकट उत्पन्न हुआ है, उसी चुनौती को स्वीकार कर आगे का रास्ता क्या होगा और उसमें इन प्रवासी लोगों की भूमिका क्या होगी, इस पर विचार करने का यह समय है. सभी को चाहिए कि ओडिशा तथा भारत के विकास के लिए अपना योगदान दें. इस अवसर पर अमेरिका के आठ प्रमुख शहरों जैसै ह्युष्टन, सैन फ्रैनसिस्को, वाशिंगटन, कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, मिनिसोटा, आलावामा व न्यूयार्क के 18 प्रतिष्ठित लोग इसमें शामिल हुए.