Home / Odisha / CORONA UPDATE- ओडिशा में 24 घंटे में 83 पाजिटिव, एक की मौत की पुष्टि

CORONA UPDATE- ओडिशा में 24 घंटे में 83 पाजिटिव, एक की मौत की पुष्टि

  • मृतकों की संख्या तीन हुई,–  कुल पाजिटिव मामले 377 हुए  

  • गंजाम में 36, बालेश्वर में 15, मयूरभंज में एक और अनुगूल में 15 मरीज, बौध में तीन, भद्रक में छह, पुरी में दो, जाजपुर में पांच मरीज पाये गये

  • अब 21 जिलों में फैला कोरोनावायरस

ब्रह्मपुर/भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 83 पाजिटिव मामले आये हैं, एक की मौत की पुष्टि कोरोना से होने के कारण बतायी गयी है. आज गंजाम में 36, बालेश्वर में 15, मयूरभंज में एक और अनुगूल में 15 मरीज, बौध में तीन, भद्रक में छह, पुरी में दो, जाजपुर में पांच मरीज पाये गये हैं. मृतक 49 साल वृद्ध है. यह गंजाम जिला के एक क्वारेंटाइन सेंटर में मृत पाया गया था. यह सूरत से लौटकर आया था. वह ट्रेन से सूरत से आया था तथा उसे पोलासरा प्रखंड में ढुंकापड़ा हाई स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहीं पर शुक्रवार को उसको मृत पाया गया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

गंजाम जिले में कुल मामले बढ़कर 125 हो गये हैं. बौद्ध जिले में पहली बार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यहां तीन मामले मिले हैं. इसी तरह जाजपुर में एक मामला मिला है. इससे जाजपुर में कुल मामले बढ़कर 60 हो गये हैं. पुरी तथा अनुगूल में दो- दो नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही अनुगूल में 15 मामले तथा पुरी में  चार मामले हो गये हैं.

राज्य सरकार की जानकारी के अनुसार गंजाम जिले में संक्रमित समस्त 29 लोग सूरत से लौटे थे. इसी तरह बालेश्वर में लौटे 15 लोगों में से पांच कर्नाटक से तथा 10 पश्चिम बंगाल से लौटे हैं.  अनुगूल के 13 संक्रमितों में से 11 सूरत से तथा एक व्यक्ति महाराष्ट्र से लौटा है. अनुगूल जिले में एक स्थानीय व्यक्ति भी संक्रमित हुआ है. मयूरभंज जिले का संक्रमति सूरत से लौटा था. जाजपुर जिले में चार नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें  दो जाजपुर प्रखंड के तथा दो धर्मशाला प्रखंडके रहनेवाले हैं. ये लोग कहां से आये हैं, इस बारे में सरकार द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है. भद्रक जिले में छह नये संक्रमितों की पहचान की गई है.  ये सभी पुरुष हैं तथा सभी सूरत से लौटे थे. राज्य में कोरोना के कारण तीसरी मौत की पुष्टि हुई है. इससे पहले भुवनेश्वर में दो मौतें हुई थी.

अनुगूल जिला रेड जोन में शामिल

अनुगूल जिले में कोरोना के 13 मामले सामने आने के बाद जिले को रेड जोन में शामिल कर लिया गया है. जिलाधिकारी मनोज मोहंती ने यह जानकारी दी. राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में पहचान किये गये संक्रमितों में 11 लोग सूरत से लौटे हैं, जबकि एक व्यक्ति महाराष्ट्र से लौटा है. एक व्यक्ति स्थानीय है. अभी तक यहां एक भी मामला नहीं था और यह ग्रीन जोन में था. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बालेश्वर, जाजपुर, भद्रक, गंजाम जिला व भुवनेश्वर नगर निगम रेड जोन में शामिल हैं .

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *