भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनके 66वें जन्मदिन पर गुरुवार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। विभिन्न दलों के नेताओं, प्रमुख हस्तियों और आम लोगों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी राष्ट्रपति को बधाई देने वालों में प्रमुख हस्तियों में शामिल थे। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ओड़िया की शान और गौरव, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। इस शुभ अवसर पर मैं भगवान श्री जगन्नाथ से उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और तमिलनाडु की विधायक वनथी श्रीनिवासन ने अपने एक्स हैंडल पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
