-
ऑलीवुड अभिनेता के साथ दो सहयोगी बने हैं आरोपी
-
तलाकशुदा पत्नी और अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी ने पुरीघाट पुलिस थाने में दर्ज कराया था मामला
कटक। कटक के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) न्यायालय ने आज ऑलीवुड अभिनेता अनुभव मोहंती और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में आरोप तय किया है। यह मामला उनकी तलाकशुदा पत्नी और अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी ने पुरीघाट पुलिस थाने में दर्ज कराया था। आज यहां जेएमएफसी न्यायालय में पेश होने के बाद अनुभव के खिलाफ आरोप तय किए गए। ऑलीवुड अभिनेता के खिलाफ धारा 506, 509, 498ए और 34 आईपीसी के तहत आरोप तय किए गए हैं।
इस साल 16 मई को राज्य के उच्च न्यायालय ने अनुभव के खिलाफ जेएमएफसी न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) पर रोक लगा दी थी।
कटक के जेएमएफसी न्यायालय ने पुरीघाट पुलिस थाने में वर्षा द्वारा दर्ज कराए गए घरेलू हिंसा के मामले में आरोप तय करने के लिए न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होने पर अभिनेता से नेता बने अनुभव मोहंती के खिलाफ 13 मई को गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था। अदालत ने पुरीघाट पुलिस को 23 मई तक गैर जमानती वारंट जारी करने का निर्देश दिया था।
वर्षा ने दिसंबर 2022 में अनुभव और उसके दो साथियों के खिलाफ पुरीघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने उसे नंदीसाही में अभिनेता के आवास के एक कमरे में जबरन बंधक बना लिया था। बाद में पुलिस दल ने उसे बंधक से छुड़ाया। इसके बाद पुलिस ने वर्षा की शिकायत के आधार पर मोहंती के खिलाफ मामला दर्ज किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
