भुवनेश्वर। राज्य में स्कूल कल 21 जून भी सुबह ही खुलेंगे। इस कारण सुबह बच्चे स्कूल जायेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय़ लिया है। बच्चे कल सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक स्कूल में रहेंगे। 22 जून को स्कूल स्वाभविक रुप से खुलेंगे। विद्यालय व जनशिक्षा विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि कि राज्य में विभिन्न स्कूलों में पिछले 25 अप्रैल से 17 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था। पिछले 18 तारीख से राज्य के ज्यादातर जिलों में स्कूल खुल गए हैं, लेकिन भीषण गर्मी के कारण कुछ जिलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 जून तक बढ़ा दिया गया है। जिन जिलों में स्कूल खुला है वहां सुबह साढ़े छह से साढे दस बजे तक कक्षाएं लग रही हैं।
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …