राजगांगपुर : अग्रसेन भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के सयुंक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बजरंगियों सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने रक्तदान किया। सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया। सुबह दस बजे से लेकर दो बजे तक चले इस कार्यक्रम में 53 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। अग्रसेन भवन में इस शिविर के आयोजन को लेकर दोनों समितियों ने अग्रसेन भवन कमेटी का बहुत आभार जताते हुए कहा उन्होंने हमें साधन उपलब्ध कराया। इस शिविर को सफल बनाने में राउरकेला के ओडिशा ब्लड बैंक सहित सभी दान दाताओं का भरपुर योगदान रहा । इस अवसर पर आयोजक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बजरंग दल के उमा मिश्रा, विनय अग्रवाल, दिनेश पुरोहित, हर्ष अग्रवाल, अशोक साहू, संतोष कर, विवेक अग्रवाल, सुरेश शर्मा, संदीप दास, राजू बघ, दौलत अग्रवाल, बिष्णु चितो साहू, देवाशीष मिश्रा मौजूद रहे ।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …