भुवनेश्वर। भारतीय योग संस्थान के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली के निर्देश के अनुसार ओडिशा प्रांत के चंद्रशेखरपुर योग जिला ने भुवनेश्वर में एक सप्ताह के कुल चार निःशुल्क “बाल संस्कार निर्माण शिविर” का आयोजन किया। चारों शिविरों में 17 वर्ष तक की आयु के लगभग 300 शिशुओं को योग, प्राणायाम, ध्यान के अलावा व्यक्तित्व विकास एवं संस्कार निर्माण के महत्त्वपूर्ण मुद्दों को समझाया गया।
समापन समारोह में भारतीय योग संस्थान ओडिशा प्रांत के प्रांत प्रधान सुरेश कुमार महापात्र, प्रांत मंत्री मुरलीधर सुबुद्धि, मुख्य वक्ता एवं न्यापल्ली योग जिला के उपप्रधान रामकिशोर शर्मा, चंद्रशेखरपुर योग जिला के पदाधिकारी राजकिशोर आचार्य, जिला प्रधान प्रभात कुमार सतपथी, जिला मंत्री अनिता आचार्य, जिला संगठन मंत्री, प्रमोद कुमार पंडा, क्षेत्र प्रधान, बसंत कुमार मोहंती क्षेत्र मंत्री मंचासीन थे। 12 योग साधना केंद्र के केंद्र प्रमुख, क्षेत्र अधिकारी, बच्चो के अभिवावक आदि उपस्थित थे। अभिभावकों ने अपने बच्चों मै आए सकारात्मक परिवर्तन पर खुशी जाहिर की।