भुवनेश्वर. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद ओडिशा के बाहर रहने वाले प्रवासियों को लेकर पांच ट्रेनें ओडिशा के लिए निकली हैं. इसमें से तीन ट्रेनें गुजरात से तथा एक महाराष्ट्र व तमिलनाडु से आ रही हैं. पूर्व तट रेलवे द्वारा यह जानकारी दी गई है.
अब बसों में नहीं ट्रेन से लौटेंगे प्रवासी – परिवहन मंत्री
अब प्रवासी लोग बसों से नहीं बल्कि ट्रेन से लौटेंगे. उनके लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रवासी लोग ट्रेन से लौट पायेंगे. राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य राज्यों में फंसे रहने वाले प्रवासियों को ट्रेन से लाया जाएगा. बसों में लाये जाने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि कोई अपनी स्वयं की व्यवस्था से आना चाहे तो स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर बस व अन्य वाहनों के जरिये आ सकते हैं.