-
ज्योति प्रकाश पटनायक को प्रभारी एजी नियुक्त किया गया
भुवनेश्वर। ओडिशा के महाधिवक्ता (एजी) के पद से अशोक कुमार परिजा के इस्तीफे के बाद सरकारी अधिवक्ता ज्योति प्रकाश पटनायक को प्रभारी एजी नियुक्त किया गया है। विधि विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सरकारी अधिवक्ता ज्योति प्रकाश पटनायक को अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा दिन-प्रतिदिन के कार्यों का प्रबंधन करने के लिए महाधिवक्ता के प्रभारी बने रहने की अनुमति दी जाती है। पटनायक अपनी मूल जिम्मेदारी के अलावा महाधिवक्ता का पद भी संभालेंगे। बीजद सरकार ने 2019 में परिजा को एजी नियुक्त किया था। बीजद के 2024 के विधानसभा चुनाव जीतने में विफल रहने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के मुख्य सलाहकार सुरेश चंद्र महापात्र, विशेष पहल के मुख्य सलाहकार आर बालकृष्णन, सलाहकार उपेंद्र त्रिपाठी और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार मिश्र ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
