-
नवीन पटनायक के इस्तीफे के बाद सुर्खियों में उठा मुद्दा
-
भाजपा ने इसे बताया दुर्भाग्यपूर्ण
-
बीएसकेवाई कार्ड बंद के नाम पर स्वास्थ सेवा में लापरवाही एक सामाजिक व वैधानिक अपराध – मनमोहन सामल
भुवनेश्वर। ओडिशा में आम चुनाव के नतीजे प्रकाशित होने के बाद बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) के कार्ड पर सेवा बंद करने को लेकर अनेक शिकायतें आई हैं। कहा जा रहा है कि कुछ निजी अस्पताल बीएसकेवाई कार्ड बंद होने की बात कहकर मरीजों को इलाज किये बिना लौटा रहे हैं।
राज्य में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ बीजद को मिली करारी हार के बाद अस्पतालों ने यह कदम आया है। चुनाव और उससे पहले राज्य में भाजपा आयुष्मान योजना को लागू करने की मांग कर रही थी। अब जैसे की बीजद सरकार नहीं रही, वैसे ही इस योजना के तहत निजी अस्पतालों में सेवाएं ठप किये जाने की बात सामने आयी है।
इस संबंधी खबरें मीडिया में आने के बाद राज्य में सत्ता संभालने जा रही भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस कदम को यह दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
उन्होनें कहा कि मरीज व बीमारी का संबंध जाति या पार्टी नहीं होता। साधारण नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्रत्येक सरकार की प्राथमिकता है। सरकार परिवर्तन एक निरंतर प्रक्रिया है। इसके आड़ में लोगों के मन में द्वंद्व उत्पन्न कर चिकित्सा सेवा से बंचित किया जाना एक सामाजिक व कानूनी अपराध है। इस तरह के सामाजिक अपराध से दूर रह कर मरीजों को उपयुक्त व उन्नत गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कहने के साथ-साथ प्रशासन को इस तरह की अफवाहों पर सतर्क दृष्टि रखना चाहिए।