Home / Odisha / लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट ने बढ़ाया मदद का हाथ

लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट ने बढ़ाया मदद का हाथ

कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट ने इस वैश्विक महामारी कोरोना के समय मानव सेवा ही प्रभु सेवा को अपना मुख्य उद्देश्य बनाया है. इसी उद्देश्य के तहत आदिवासी गांव बेंतुआ में उन्होंने सेनिटाइजेशन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया, जहां पर उन्होंने लोगों को फिनाइल, बिस्किट्स, ब्लीचिंग पाउडर,  मास्क, साबुन, सेनेटरी पैड,  आम,  बगैरा चीजों का वितरण किया और उन्हें कोरोना वायरस से किस तरह बचा जाए एवं किन-किन गाइडलाइंस का ध्यान रखना चाहिए, इस बातों से अवगत करा कर उनमें आत्मविश्वास जगाया.

इसके साथ ही कंदरपुर स्थित आसरा वृद्धा आश्रम में जहां पर 60 से भी ज्यादा बुजुर्ग निवास करते हैं. वहां पर जाकर वृद्ध लोगों को एक महीने का पूरा राशन दिया और उन्हें भी सेनिटाइजेशन प्रोग्राम के द्वारा जागरूक किया. बुजुर्ग लोग जो 60 साल के ऊपर हैं, उनमें रोग प्रतिकारक शक्ति कम होती है. इस बात को ध्यान में रखकर उनके साथ भी सेनिटाइजेशन अवेयरनेस प्रोग्राम किया. इसी तरह से जहां-जहां जरूरत है, वहां पर वेलवेट के मेंबर्स ने पहुंचकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और जनसेवा में अपने आप को संलग्न किया.

इस जनसेवा के कार्य में लीगल-एड-अथॉरिटी के मुख्य सदस्य एडवोकेट प्रदीप पटनायक ने बहुत साथ दिया. इसके साथ-साथ गुर्जर भारती के सदस्य अनूप उदेशी, केतन उदेशी, कमलेश संघवी, महेंद्र कोटक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लायन संजुक्ता गोयंका, लायन भक्ति उदेशी ने इस कार्य का बीड़ा उठाया.

लायन नीलम साह, लायन रत्ना कंदोई, लायन संगीता करनानी, लायन संगीता साह, लायन सुनीता साबू, लायन उर्मिला मोदी, लायन मधु बागरोदिया, लायन मीनू मोदी, लायन संगीता पोद्दार, लायन स्नेह पच्चीसिया, लायन रिमा केडिया, लायन नीति गोयंका, लायन कल्पना ठक्कर, लायन नवीना अग्रवाल, लायन मंजू अग्रवाल, लायन कृष्णा हरलालका ने वित्त सेवा के द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय

केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *