-
एकांतवास में लोगों को मिल सकेगा काम
भुवनेश्वर. बाहर से लौटने वाले प्रवासियों के क्वारेंटाइन में रहने की अवधि को राज्य सरकार ने 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया है. 14 दिनों के अंदर कोरोना के लक्षण न दिखने के कारण राज्य़ सरकार ने उपरोक्त निर्णय किया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस 28 दिनों के एकांतवास में से 21 दिन सरकारी एकांतवास में रहना होगा, जबकि शेष सात दिन अपने घर में एकांतवास में रहना होगा. इसके नियमों के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विभिन्न राज्यों से लौटने वाले प्रवासी लोगों को अब सरकारी एकांतवास में रहने पर यदि वे चाहें तो उन्हें कार्य मिल सकेगा. कार्य करने की स्थिति में राज्य सरकार उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन देगी. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने बताया कि लोग चाहें तो खाना बनाना, सफाई या फिर बागवानी का कार्य कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें 150 रुपये की पारिश्रमिक प्रदान की जाएगी. एकांतवास समाप्त होने के बाद दो हजार रुपये दिये जाने का जहां पहले से ही प्रावधान था, उसे भी काम करने वालों को पारिश्रमिक के साथ प्रदान किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों पर शारीरिक दूरी व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इन केन्द्रों के बाहर व भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे तथा आस-पास के इलाकों में धारा-144 लगायी जाएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
