भुवनेश्वर। भारतीय योग संस्थान, ओडिशा प्रांत के चंद्रशेखरपुर जिला, रेल विहार क्षेत्र द्वारा दिनांक 26 जून से 31 जून 2024 तक निःशुल्क शिशु योग शिविर का आयोजन रेल विहार, भुवनेश्वर में किया गया। शिविर में 17 वर्ष तक की आयु के कुल 70 शिशुओं ने सतत योग साधना के साथ-साथ, व्यक्तित्व निर्माण के गुण सीखे।
मोटिवेशनल स्पीकर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अवकाश प्राप्त कार्यालय प्रमुख रामकिशोर शर्मा ने व्यक्तित्व विकास के कई महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तन, मन, चित्त, को स्वस्थ, शांत, स्थिर रखने में नियमित योगाभ्यास अहम भूमिका निभाता है। विद्यार्थियों को नियमित योगाभ्यास करना ही चाहिए। सकारात्मक सोच एवं योग शांति, सफलता, संस्कार के महत्त्वपूर्ण पहलू है।
समापन समारोह में भारतीय योग संस्थान ओडिशा प्रांत के प्रांत मंत्री, मुरलीधर सुबुद्धि, मुख्य वक्ता एवं न्यापल्ली योग जिला के उप प्रधान रामकिशोर शर्मा, चंद्रशेखरपुर योग जिला के पदाधिकारी राज किशोर आचार्य, जिला प्रधान, प्रभात कुमार सतपथी, जिला मंत्री, अनिता आचार्य जिला संगठन मंत्री मंचासीन थे। इस शिविर को सफल बनाने में पार्वती दास, क्षेत्र प्रधान, सविता मोहंती, क्षेत्र मंत्री भी उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में केंद्र प्रमुख श्रीमती कल्पना पंडा, स्नेहांजलि नंद, विष्णु प्रिया मल्लिक की विशेष भूमिका रही।
उल्लेखनीय है कि 1968 में स्थापित “भारतीय योग संस्थान” भारत में लगभग चार हजार एवं विदेश के नौ देशों 60 योग केंद्रों के माध्यम से नियमित रूप से प्रतिदिन हजारों नागरिकों को नि:शुल्क योग साधना करा रहा है।