
विष्णुदत्त दास, पुरी
पुरी टाउन हॉल चौक के पास में स्थित रामकृष्ण मिशन की तरफ से गरीब 1600 लोगों को राहत समान आवंटन किया गया. कोरोना की पाबंदी के चलते लोगों को रसोई सामान जरूरी सामान प्रदान किया गया. मोची साही, नोलिया बस्ती, लोकनाथ रोड आदि इलाकों के गरीब लोगों को पहले चयन करते हुए उनको टोकन आवंटन किया गया. फिर टोकन लेकर सामाजिक दूराव को कायम रखते हुए गरीब लोग लाइन में पहुंचे और उनको 5 किलो उसना चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो आटा, 2 किलो आलू, एक किलो प्याज, 500 ग्राम सरसों का तेल, 500 ग्राम नमक, हल्दी एक सौ ग्राम, मिर्ची पाउडर एक सौ ग्राम, 300 ग्राम के बिस्कुट पैकेट, दो साबुन, इन सबको मिलाकर एक है किड्स पॉकेट सभी लोगों को आवंटन किया गया. स्वामी आप्तेस्वरानंद गिरि की प्रत्यक्ष निगरानी में स्वामी योग पूर्णानंद जी, धनंजय दास, मणिराम बाबू, रमेश नायक, सुशांत नायक प्रमुखों ने इस आवंटन कार्य में सहयोग प्रदान किया. पुरी में इस तरह सेवा कार्य की सबने प्रशंसा की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
