Home / Odisha / परमेश्वर फुंकवाल ने पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला

परमेश्वर फुंकवाल ने पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर: श्री परमेश्वर फुंकवाल, आईआरएमएस ने पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री फुंकवाल आईआईटी, कानपुर के पूर्व छात्र रहे हैं और भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) के 1988 बैच के अधिकारी हैं। दशकों के उल्लेखनीय करियर के दौरान उन्होंने डीआरएम/राजकोट, एडीआरएम/अहमदाबाद, अध्यक्ष/आरआरबी और कार्यकारी निदेशक/आरडीएसओ जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दी है। पूर्व तट रेलवे में अपनी नियुक्ति से पहले वे पश्चिम रेलवे, मुंबई में प्रधान मुख्य अभियंता के रूप में पदस्थापित थे।

श्री फुंकवाल ने आरडीएसओ में अपने कार्यकाल के दौरान ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए ट्रैक और पुलों के क्षेत्र में नवीन तकनीकों को पेश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रेलवे इंजीनियरिंग के अलावा, श्री फुंकवाल के पास मानव संसाधन कार्यों, अनुसंधान एवं डिजाइन और सामान्य प्रशासन के क्षेत्र का व्यापक अनुभव है। अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में ट्रैक, ब्रिज और पर्यावरण इंजीनियरिंग पर इनके कई शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने बीजिंग (चीन), कैलगरी (कनाडा) और नई दिल्ली में इंटरनेशनल हेवी हॉल एसोसिएशन (आईएचएचए) सम्मेलनों में भी अपने पेपर प्रस्तुत किए। उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण और अध्ययन कार्यों के लिए स्वीडन, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, चीन, कनाडा, मलेशिया, सिंगापुर और इटली का भी दौरा किया।

श्री फुंकवाल की साहित्य में गहरी रुचि है और इनकी कई कविताएँ समकालीन हिंदी साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं।

Share this news

About desk

Check Also

अस्मिता भवन का होगा निर्माण, ओड़िया भाषा आयोग होगी गठित – मोहन माझी

ओड़िया अस्मिता पर गुणात्मक अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा कहा-साहित्य, संगीत, नाटक और ललित कला अकादमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *