कोच्चि. विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने का मिशन शुरू हो गया है. देर रात संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फंसे लोगों की दो फ्लाइट केरल में लैंड कर चुकी है. इसमें 363 भारतीय नागरिक थे. एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX 452 से 181 यात्री कोचीन एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयर इंडिया की एक और फ्लाइट IX 344 ने केरल के कोजिकोड एयरपोर्ट पर लैंड किया. इस फ्लाट में भी 180 से ज्यादा यात्री थे. सरकार ने इसे ‘वंदे भारत मिशन’ नाम दिया है.
सिर्फ कोविड-19 के निगेटिव लोगों को विमान में चढ़ने की अनुमति दी गई. अब वापस लौटने पर आईसोलेशन वॉर्ड में रखा जाएगा. सिर्फ गर्भवती महिलाएं, बच्चों और बुजुर्गों को घर जाने की छूट दी गई है.
साभार-न्यूज-18