-
पश्चिम बंगाल और गुजरात से आने वाले की वजह से बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या
-
आज भी 26 मरीज पाजिटिव पाये गये
-
गंजाम में 19, केंद्रापड़ा में पांच तथा भद्रक दो नये मरीज मिले
-
राज्य में कुल मामले 245 हुए
-
अब बिना जांच के राज्य में नहीं आएंगे प्रवासी
-
लाने वाली ट्रेनों को किया गया रद्द
भुवनेश्वर. कोरोना संकट के बीच अपने ही लोग अपने परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा रहे हैं. जी हां. हम बात कर रहे हैं कोरोना संकट के कारण विभिन्न राज्यों से लौटकर आने वाले प्रवासियों के बारे में. देखा-देखी घर लौटने की होड़ में शामिल होकर ये ओडिशा लौट रहे हैं और जांच के बाद कोरोना पाजिटिव मिलते जा रहे हैं. यह स्थिति न सिर्फ राज्य की अपितु उनके खुद के परिवार की खुशियों पर भी ग्रहण लगा रही है. ऐसी स्थिति में यदि वह जहां रह थे, वहीं रहते तो ज्यादा सुरक्षित रहते. आज भी 26 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से गंजाम में सर्वाधिक 19 मरीज पाये गये हैं. केंद्रापड़ा में पांच मरीज मिले हैं, जबकि भद्रक में दो पाजिटिव मिले हैं.
ओडिशा में सबसे अधिक मामलों में देखा गया है कि पश्चिम बंगाल और गुजरात से आने वाले लोग ही पाजिटिव पाये गये हैं. हालात को देखते हुए कल एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि प्रवासियों के आने से पहले कोरोना की जांच वहीं कराई जाये और नेगेटिव रिपोर्ट वालों को ही आने की अनुमति दी जाये. इसके देखते हुए आने वालों की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि पहले चली कुछ ट्रेनों से प्रवासी ओडिशा पहुंच चुके हैं.
इससे पहले कल राज्य में एक दिन में रिकार्डतोड़ 34 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी. इसमें से गंजाम जिले के 24, चार मयूरभंज जिले के, बालेश्वर के दो, जगतसिंहपुर जिले में एक तथा भुवनेश्वर में तीन संक्रमित थे. भुवनेश्वर में मंचेश्वर में 36 का पुरुष, वीएसएसनगर 34 साल तथा सूर्यनगर में 67 का वृद्ध पाजिटिव पाये गये हैं. भुवनेश्वर में मरीजों की संख्या 50 हो गयी है.उल्लेखनीय है कि कोरोना से अबतक दो लोगों की मौत हो गयी है.
आज गंजाम में जो मरीज पाजिटिव पाये गये हैं, उनकी आयु 26, 45, 21, 38, 40, 33, 45, 31, 23, 47, 35, 24, 30, 18, 29, 57, 38, 31 तथा 58 साल है.
भद्रक में पाजिटिव पाये गये मरीजों की आयु 21 और 41 साल है.
केंद्रापड़ा में पाजिटिव पाये गये मरीजों की आयु 32, 33, 27, 35 और 31 साल है. ये सभी लोग सूरत से आये हैं तथा इनमें कोरोना के लक्षण थे.