-
कहा-तीसरे चरण के चुनाव में ही बीजद को हासिल हो चुकी है सरकार गठन के लिए आवश्यक सीटें
भुवनेश्वर। इस चुनाव में बीजू जनता दल बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बीजद लोकसभा व विधानसभा में 80 से 85 प्रतिशत तक सीटें हासिल कर चुकी है। बीजू जनता दल के नेता वीके पांडियन ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ व राज्य की जनता के आशीर्वाद से बीजद बड़ी जीत के साथ फिर से सरकार में आयेगी।
उन्होंने दावा किया कि तीसरे चरण के चुनाव में ही बीजद को सरकार गठन के लिए आवश्यक सीटें हासिल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लोगों लिए योजना व युवा बजट लोगों के हृदय को स्पर्श कर रहा है। सभी ओर बीजद के पक्ष में जनमत है।