-
रथयात्रा निकालने के लिए राज्य सरकार को दिया संपूर्ण अधिकार
पुरी. भगवान श्रीजगन्नाथ जी की रथयात्रा के लिए रथों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को अनुमति दे दी है. इस बारे में राज्य सरकार से कहा है सामाजिक दूराव और सुरक्षा के साथ निर्माण स्थल पर रथों का निर्माण किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि और कोई भी वहां धार्मिक कार्य ना हो. इस पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिया गया है. आने वाले दिनों में रथयात्रा होगी कि नहीं, यह संपूर्ण रूप से राज्य सरकार निर्णय लेगी. यह आदेश नाम आते ही ओडिशावासियों के मन में खुशी की लहर दौड़ गयी है. गौरतलब है अक्षय तृतीया के बाद संपूर्ण रूप से निर्माण कार्य बंद पड़ा था.
उसके बाद में गजपति महाराज, शंकराचार्य जी और श्री मंदिर संचालक समिति ने अपने-अपने स्तर पर बैठक करके राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी. राज्य सरकार ने अनुमति केंद्र सरकार से मांगी. इस पर आज केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से राज्य सरकार को अनुमति दी गई है. यह निर्देश आने की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ सेवक विनायक दास महापात्र जी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब विश्वकर्मा अपनी जोर लगाकर रथों का निर्माण पूरा करेंगे. जून 23 को रथयात्रा है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने कहा है राज्य सरकार तय करेगी रथयात्रा होगी तो कैसे होगी या नहीं होगी.