Home / Odisha / ओडिशा में 24 घंटे में 24  नये कोरोना संक्रमित मिले

ओडिशा में 24 घंटे में 24  नये कोरोना संक्रमित मिले

  • गंजाम में 17, मयूरभंज में चार, बालेश्वर में दो तथा जगतसिंहपुर में एक संक्रमित मरीज मिला

  • राज्य में कुल मामले 209 हुए

भुवनेश्वर. राज्य में 24 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें से गंजाम जिले के 17, चार मयूरभंज जिले के, बालेश्वर के दो तथा जगतसिंहपुर जिले में एक संक्रमित की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 209 हो गई है. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले में संक्रमितों में एक किशोरी हैं, जबकि शेष पुरुष हैं. उनकी आयु क्रमशः 27, 27, 20, 38, 29,  50,  30,  29,  21,  43,  39,  46,  18  व 24 साल है. किशोरी की आयु 20 साल है.
इसी तरह मयूरभंज जिले में संक्रमित चारों पुरुष हैं. इन चारों की आयु 21, 36 व 44 व 35  साल है. ये मयूरभंज जिले के कप्तिपदा इलाके के हैं. विभाग ने कहा है कि ये सभी लोग सूरत से लौटे थे तथा सरकारी एकांतवास व्यवस्था में थे.

इसके अलावा बालेश्वर जिले के दो लोग संक्रमित पाये गये हैं. उनकी आयु 26 व 29 साल हैं. ये दोनों भी सूरत से लौटे थे. इनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे. इसी तरह जगतसिंहपुर जिले में भी एक 70 साल का व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. वह कोलकाता से लौटे थे. उल्लेखनीय है कि कोरोना से अबतक दो लोगों की मौत हो गयी है.

आम लोग क्वारेंटाइन केन्द्र में न जाएं – गंजाम जिला प्रशासन

गंजाम जिले में एक ही दिन में 17 लोगों में कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण आम लोगों को क्वारेंटाइन केन्द्रों से दूर रहने की गंजाम जिला प्रशासन ने अपील की है. गंजाम के जिलाधिकारी ने ट्विट कर कहा कि जिले में लौटने वाले लोग हाट स्पाट केन्द्रों से आ रहे हैं. इस कारण हम लोगों से अपील करते हैं कि वे क्वारेंटाइन केन्द्रों में न आयें. केवल अधिकृत लोग ही क्वारेंटाइन केन्द्रों में जा सकते हैं.

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …