-
ओडिशा पहुंचने पर पंजीकरण कराने की छूट
-
अस्थायी मेडिकल कैंप में पंजीकरण कराने के लिए निर्देश दिया गया
भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत राहत प्रदान करते हुए बिना पंजीकृत प्रवासियों के ओडिशा पहुंचने पर पंजीकरण कराने की छूट प्रदान की है. इससे पहले ओडिशा सरकार ने प्रवासी लोगों के प्रदेश लौटने से पूर्व पंजीकरण करने के लिए एक पोर्टल शुरु किया गया था, लेकिन कुछ ऐसे प्रवासी राज्य में लौट रहे हैं, जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है.
इस कारण राज्य के विशेष राहत आयुक्त ने इस तरह के पंजीकरण न कराने वाले लोगों के पहुंचने के बाद अस्थायी मेडिकल कैंप में पंजीकरण कराने के लिए निर्देश दिया है. विशेष राहत आयुक्त ने इस आशय का एक पत्र समस्त जिलों के जिलाधिकारियों तथा म्युनिसिपल कमिश्नरों को लिखा है.
आम लोग क्वारेंटाइन केन्द्र में न जाएं – गंजाम जिला प्रशासन
गंजाम जिले में एक ही दिन में 17 लोगों में कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण आम लोगों को क्वारेंटाइन केन्द्रों से दूर रहने की गंजाम जिला प्रशासन ने अपील की है. गंजाम के जिलाधिकारी ने ट्विट कर कहा कि जिले में लौटने वाले लोग हाट स्पाट केन्द्रों से आ रहे हैं. इस कारण हम लोगों से अपील करते हैं कि वे क्वारेंटाइन केन्द्रों में न आयें. केवल अधिकृत लोग ही क्वारेंटाइन केन्द्रों में जा सकते हैं.