भुवनेश्वर – राज्य के 36 पुलिस जिलों में फारनेसिक साइंस लैब स्थापना करने का राज्य सरकार का प्रस्ताव है। विधायक मौषधी बाग द्वारा इस संबंधी प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 36 पुलिस जिलों में से वर्तमान में 23 पुलिस जिलों में फारनेसिक साइंस लैब स्थापना हो चुकी है, जबकि शेष 13 में ये लैब काम करना बाकी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भुवनेश्वर में एक प्रदेशस्तरीय फारनेसिक साइंस लैब है, जबकि राज्य में तीन और स्थानों पर क्षेत्रीय फारनेसिक साइंस लैबों की स्थापना की गई है। राज्य के संबलपुर, ब्रह्मपुर व बालेश्वर में ये क्षेत्रीय लैब स्थापित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया जारी है और इसी क्रम में लैबों का भी आधुनिकीकरण किये जाने के साथ-साथ नये उपकरण व कर्मचारियों का प्रशिक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
Home / Odisha / ओडिशा के 36 पुलिस जिलों में फारनेसिक साइंस लैब स्थापना करने का प्रस्ताव – गृह राज्य मंत्री
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …