भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में डॉ प्रफुल्ल माझी को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
पूर्व कांग्रेस नेता और सुंदरगढ़ जिले के तलसरा विधानसभा से तीन बार के विधायक कथित अमर्यादित व्यवहार और कदाचार के कारण कांग्रेस पार्टी से निष्कासित होने के बाद 10 दिसंबर, 2021 को पार्टी में शामिल हो गए थे। डॉ प्रफुल्ल माझी ने बीजू जनता दल के वरिष्ठ महासचिव के रूप में कार्य किया। उन्होंने 2006 में अपना पहला उपचुनाव जीता और उसके बाद 2009 और 2014 के विधानसभा चुनावों में फिर से चुने गए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
