भुवनेश्वर। चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मचारी व मतदाताएं की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के लिए कोरापुट जिले के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से एयर एंबुलेंस तैनात किया गया है। यह 12 मई से 20 तक रहेगा। राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी निकुंज बिहारी धाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार स्वास्थ्य सेवा के लिए इससे एयर लिफ्ट किया जाएगा।
14 को हेमंत विश्वशर्मा का ओडिशा दौरा
भुवनेश्वर। ओडिशा में चल रहे लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम ओडिशा में करवा रही है। इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा ओडिशा के दौरे पर दोबारा आ रहे हैं।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, शर्मा 14 मई को भुवनेश्वर पहुंचेंगे। भुवनेश्वर में वह विशेष संपर्क अभियान के तहत एक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह वापस लौट जाएंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
