Home / Odisha / ओडिशा में पहले चरण के लिए मतदान आज
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में पहले चरण के लिए मतदान आज

  •  लोकसभा की चार सीटों कलाहांडी, कोरापुट, नवरंगपुर व ब्रह्मपुर और विधानसभा की 28 सीटों के लिए उम्मीदवार के भाग्य तय करेंगे मतदाता

  • कुल 62,87,222 मतदाता करेंगे वोट

भुवनेश्वर। ओडिशा में पहले चरण के लिए कल 13 मई को पहले चरण के लिए मतदान होगा। इसके आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। ओडिशा में पहले चरण में सोमवार को लोकसभा की चार सीटों, कलाहांडी, कोरापुट, नवरंगपुर व ब्रह्मपुर के साथ-साथ इसके अधीन आने वाली विधानसभा की 28 सीटों पर मतदान होगा। इन क्षेत्रों के कुल 62,87,222 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए उम्मीदवारों के भाग्य तय करेंगे।

इस चरण में कुल मतदाताओं में से 30, 97 527 पुरुष तथा 31,89060 महिला मतदाता हैं। तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या 635 है। महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। पहले चरण में 18-19 साल की आयु के मतदाताओं की संख्या 1,75,134 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 14,68504 है। ओडिशा में पहले चरण में कुल 7303 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें से 748 शहरी क्षेत्रों में, जबकि 6555 ग्रामीण इलाकों में हैं। कुल 662 आदर्श मतदान केन्द्र होंगे। कुल 53 हजार पोलिंग कर्मचारी तैनात होंगे। 7303 मतदान केन्द्रों में से 60 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी।

अर्धसैनिक बलों की 104 कंपनियां होंगी तैनात

पहले चरण में सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।  डीजीपी अरुण षाड़ंगी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले चरण के चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर कुल 17,000 प्लाटून पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों की 104 कंपनियां, एसएपी के 66 प्लाटून और 600 मोबाइल दस्ते तैनात किए जाएंगे। एक मोबाइल पार्टी 10 से 12 बूथों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का सत्यापन करेगी। उनकी गतिविधियों को जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से नियंत्रित किया जाएगा।

सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच तेज

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच तेज कर दी गई है। हमने सीमाएं सील कर दी हैं और इस प्रक्रिया के लिए 51 अंतर-राज्य सीमा जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जिला नियंत्रण कक्ष कैमरों के आईपी से जुड़ा हुआ है। इसी तरह, 50 अंतर-जिला चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं और वहां वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। एक हेलीकॉप्टर और एक एयर एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है। सुनाबेड़ा अभयारण्य के अंदर एक बूथ पर मतदान दल हेलीकॉप्टर से पहुंच गया है। षाड़ंगी ने कहा कि माओवादी प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है।

210 उड़ान दस्ता व 195 स्टेटिक सर्विलांस टीमें गठित

भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशानुसार 210 उड़ान दस्तों का गठन किया गया है। वे एमसीसी उल्लंघन और अन्य आरोपों को लेकर तत्काल कदम उठा रहे हैं। इसके अलावा, ईसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, 195 स्टेटिक सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं जो वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रही हैं।

फर्जी मतदाताओं की होगी सघन जांच

उन्होंने बताया कि उड़ान दस्ते और स्टेटिक सर्विलांस टीमें भी फर्जी मतदाताओं की जांच करेंगी। उड़ानदस्तों एवं स्टेटिक सर्विलांस टीमों में पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

15 ईवीएम-स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए

नौ जिलों में 15 ईवीएम-स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं और मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम को वहां रखा जाएगा। ईसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार, ईवीएम-स्ट्रांग रूम की आंतरिक सुरक्षा परत अर्धसैनिक बलों द्वारा कवर की जाएगी और बाहरी सुरक्षा परत राज्य पुलिस द्वारा कवर की जाएगी। प्रत्येक ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल की एक प्लाटून और राज्य सशस्त्र पुलिस की एक प्लाटून तैनात की जाएगी।

पांच जिले हैं माओवादी प्रभावित

उन्होंने बताया कि मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर, नुआपड़ा और कलाहांडी माओ प्रभावित जिले हैं। हम इन जिलों में सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पिछले चार महीनों से नियमित अभ्यास कर रहे हैं। हमारे ऑपरेशनल बल लगातार ऑपरेशनल गतिविधियां कर रहे हैं, हमने अपनी नक्सल विरोधी खुफिया जानकारी तेज कर दी है और हमने माओवादियों की गतिविधियों पर नजर रखी है। हमने आगामी चुनावों के लिए पिछले चार महीनों में इन जिलों में 539 नक्सल विरोधी अभियान चलाए हैं। हमने चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में सीआरपीएफ और बीएसएफ जवानों की 138 ऑपरेशन पार्टियों, 37 एसओजी और डीवीएफ पार्टियों को भी शामिल किया है।

Share this news

About desk

Check Also

मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल हुए धर्मेन्द्र प्रधान

भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज नई दिल्ली में संविधान स्थापना दिवस पर आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *