-
मतदान केंद्र पर जाते समय चुनावकर्मी की हुई थी मौत
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज धाल ने रविवार को चुनाव ड्यूटी के दौरान मारे गए एक सरकारी कर्मचारी के परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। धाल ने कहा कि अनुग्रह भुगतान ईसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार है।
उल्लेखनीय है कि एक सरकारी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलेख रंधारी की शनिवार को नवरंगपुर जिले में स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए एक मतदान केंद्र पर जा रहे थे।
बताया जाता है कि शनिवार को जिले के पितातली के पास मतदान कर्मियों और ईवीएम ले जा रही एक बस पलट गई थी। बस जिले के चिकिटि विधानसभा क्षेत्र के खरियागुड़ा में ईवीएम मशीनों के साथ मतदान कर्मियों को ले जा रही थी।
इस के बाद एसपी (ब्रह्मपुर) सार्थक षाड़ंगी ने कहा कि सभी मतदान कर्मी और ईवीएम सुरक्षित हैं। मतदान कर्मियों को दूसरे वाहन से खरियागुड़ा स्थित उनके आवंटित बूथों पर भेजा गया है।