-
पिता ने लगाया हत्या का आरोप, आरोपी फरार
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित बडगड़ गांव में एक महिला को उसके किराए के कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में लटका हुआ पाया गया।
मृतक की पहचान जगतसिंहपुर जिले के अलाना गांव की मूल निवासी सुलोचना दास के रूप में की गई है। पिछले एक साल से वह भुवनेश्वर में रह रही थी और स्टेज शो में डांसर थी।
मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या उसके प्रेमी निहार गिरि ने की है, जिसके साथ वह भुवनेश्वर में रह रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुलोचना और निहार अपनी शादी को लेकर झगड़ रहे थे।
मृतका की बहन मिलिना दास ने कहा कि हमने देखा कि दुपट्टे का एक सिरा उसकी गर्दन के चारों ओर और दूसरा सिरा छत के पंखे के ब्लेड से बंधा हुआ था, लेकिन वह ढीला बंधा हुआ था और उसके घुटने मुड़े हुए थे। वह एक युवक के साथ रिश्ते में थी, जिसने उससे शादी करने का वादा किया था। उसने शायद शादी के लिए जिद की होगी और युवक ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।
मृतका के पिता बैरागी दास ने कहा कि उसने (निहार) हमें फोन करके बताया कि सुलोचना की मौत हो गई है और हमसे उसका शव ले जाने को कहा। इसके बाद जब हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला। मेरा मानना है कि उसने मेरी बेटी की हत्या की है, मुझे न्याय चाहिए।
इस बीच सूचना मिलने पर बड़गड़ थाने की टीम और वैज्ञानिक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेज दिया। जांच के दौरान पुलिस को फर्श पर कुछ खाने का सामान और शराब की बोतलें पड़ी मिलीं। परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तृप्तिरंजन नायक, आईआईसी, बडगड़ पुलिस स्टेशन ने कहा कि बैरागी दास ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। हमने एक जांच शुरू की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
