Home / Odisha / नवीन पटनायक का पहली बार मोदी पर कड़ा पलटवार

नवीन पटनायक का पहली बार मोदी पर कड़ा पलटवार

  •  कहा- अगले 10 वर्षों में भाजपा नहीं जीत पाएगी ओडिशा के लोगों का दिल, सरकार बनाना तो दूर की बात

  • मुझे क्या याद है, जनता जानती है, क्या आपको ओडिशा याद है?

भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा के साथ होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर पहली बार बीजद मुखिया तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा पलटवार किया है। यह पहला मौका है कि मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए नरेंद्र मोदी को कड़ा जवाब दिया है।

मोदी की आलोचना का कड़ा खंडन करते हुए कहा कि भाजपा अगले 10 वर्षों में ओडिशा के लोगों का दिल नहीं जीत पाएगी, 10 जून को सरकार बनाना तो दूर की बात है।

शनिवार को एक वीडियो जारी कर नवीन ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 24 साल से मुझे क्या याद है और क्या नहीं, ये ओडिशा के लोग अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी, क्या आपको ओडिशा याद है?

मोदी ने पूछा था 10 गांवों का नाम

इससे पहले शनिवार को दिन में बलांगीर में एक चुनावी बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि मुख्यमंत्री राज्य से पूरी तरह से अलग हो गए हैं और कांटाबांजी के 10 गांवों के नाम भी नहीं बता सकते हैं, जो इस चुनाव में उनकी दूसरी सीट है।

नवीन ने अपनी मांगों की याद दिलाई

मोदी के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए नवीन ने कहा कि ओड़िया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया था, आपने संस्कृत के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए, लेकिन ओड़िया के लिए शून्य फंड आवंटित किया। आपने ओड़िया संगीत को शास्त्रीय दर्जा देने की हमारी मांग को भी नजरअंदाज कर दिया। इस संबंध में मैंने केंद्र को दो बार पत्र लिखा था, लेकिन आपने दोनों बार प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया।

ओडिशा से किसी को क्यों नहीं मिला भारत रत्न

नवीन पटनायक ने आगे कहा कि ओडिशा में कई महान हस्तियां हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, लेकिन उनमें से एक को भी भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया है। आपने महान बीजू पटनायक को भी प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने के लिए उपयुक्त नहीं पाया। क्या आप ओडिशा को इसी तरह याद करते हैं?

पिछले चुनाव में किये गये वादों की याद दिलाई

प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के शासन के दौरान ओडिशा के प्रति केंद्र की लापरवाही के उदाहरणों को सूचीबद्ध करते हुए बीजद मुखिया तथा मुख्यमंत्री  नवीन पटनायक ने कहा कि क्या आपको 2014 और 2019 के चुनावों से पहले ओडिशा के लोगों से किए गए वादे याद हैं? आपने किसानों के लाभ के लिए धान का एमएसपी दोगुना करने, तटीय राजमार्ग, कोयला रॉयल्टी बढ़ाने, मुद्रास्फीति कम करने, 2 करोड़ नौकरियां पैदा करने, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करने और ओडिशा के लोगों के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन आप ये सभी वादे भूल गए हैं।

केवल चुनाव के समय ही आप सोचते हैं

नवीन ने मोदी से कहा कि केवल चुनाव के समय ही आप ओडिशा और इसके गौरवशाली अतीत और संस्कृति के बारे में सोचते हैं। भाजपा अगले 10 साल में भी ओड़िया लोगों का दिल नहीं जीत सकती, लेकिन ओडिशा के लोगों के प्यार और समर्थन के कारण बीजद लगातार छठी बार सरकार बनाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

नॉर्वे ने स्थापित किया लैंगिक समानता का मानक

प्रवासी समुदाय और महिलाओं को समान अवसर निष्पक्ष है समाज और कोई भेदभाव नहीं भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *