Home / Odisha / प्रधानमंत्री दे रहे हैं झूठा आश्वासन – कांग्रेस

प्रधानमंत्री दे रहे हैं झूठा आश्वासन – कांग्रेस

  • इस बार देशवासी प्रधानमंत्री मोदी को हटायेंगे

भुवनेश्वर। विगत दस सालों से लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठा आश्वास दे रहे हैं। उन्होंने लोगों को दस सालों से प्रतारित किया है। इस बार में भी वह ओडिशा में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस बार ओडिशा या देश की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। इस बार के चुनाव में देश की जनता उन्हें हटा देगी। कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने ये बातें कहीं।

शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी 2014 में सत्ता मे आने से पहले जिन आश्वासनों को दिया था, उन्हें पूरा करने में शत-प्रतिशत विफल रहे हैं। प्रधानमंत्री अपने भाषणों में महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न आदि मुददों को लेकर कुछ भी नहीं कह रहे हैं।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …