-
17 मामलों में मौत के कारणों की चल रही है जांच
भुवनेश्वर। ओडिशा में जारी भीषण गर्मी व लू लगने के कारण अब तक 20 लोगों की मौत के दावे किये गये हैं। हालांकि इसमें से तीन लोगों की मौत गर्मी के कारण होने की पुष्टि हुई है, जबकि शेष 17 मामलों में मौत के कारणों की जांच चल रही है।
राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा विजय महापात्र ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ढेंकानाल, बालेश्वर व मयूरभंज जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत इस कारण हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक गर्मी के कारण स्वास्थ्य खराब होने के कुल 786 मामले सामने आये हैं।