-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद बीजद मुखिया ने दिया जवाब
भुवनेश्वर। आगामी चुनाव के बाद ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे को खारिज करते हुए बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि भाजपा पार्टी राज्य में सत्ता में आने के बारे में दिवास्वप्न देख रही है।
इस बार ओडिशा में सरकार बनाने के भाजपा के दावे पर अपने विश्वस्त सहयोगी वीके पांडियन के एक सवाल का जवाब देते हुए नवीन ने कहा कि भाजपा कई दिनों से दिवास्वप्न देख रही है।
नवीन की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब मोदी ने ब्रह्मपुर में एक भाजपा चुनावी रैली में कहा कि 4 जून ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार की समाप्ति तिथि है।
इसके बाद नवीन की भवानीपाटना और खड़ियार में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए कलाहांडी और नुआपड़ा जिले के तूफानी दौरे के दौरान पांडियन के सवाल किया था कि भाजपा कह रही है कि वह राज्य में सरकार गठन करेगी, इसके बाद नवीन पटनायक ने उपरोक्त जबाव दिया। पांडियन ने इंस्टाग्राम पर बीजद मुखिया नवीन पटनायक की यह प्रतिक्रिया पर आधारित यह वीडियो साझा किया है।
नवीन ने विपक्ष पर फिर साधा निशाना
बीजद सुप्रीमो तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज फिर एक बार विपक्ष पर निशाना साधा तथा कहा कि विपक्षी नेता हमेशा से झूठ बोलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता मगरमच्छ आंसु बहा रहे हैं। बीजद के मुखिया तथा मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने भवानीपाटना व खड़ियार में बीजद के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से लोकसभा व विधानसभा दोनों के लिए बीजू जनता दल के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील की।