-
बारी विधानसभा सीट से देवाशीष नायक को मैदान में उतारा
भुवनेश्वर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) ने रविवार को ओडिशा की पांच विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिया है और एक अन्य विधानसभा सीट पर नए उम्मीदवार की घोषणा की। नवीनतम घोषणा के अनुसार, कांग्रेस ने बारी विधानसभा सीट के लिए देवाशीष नायक को मैदान में उतारा है। नायक हाल ही में बीजद छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे।
पूर्व मंत्री और चार बार के विधायक देवाशीष नायक पहले सत्तारूढ़ बीजद छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे। जलेश्वर में कांग्रेस ने अब देवी प्रसन्न चांद की जगह सुदर्शन दास को टिकट दिया है। दूसरी ओर, आठमल्लिक से विजयानंद चौलिया के स्थान पर हिमांशु चौलिया को शामिल किया गया है।
सुजीत महापात्र की जगह अब पुरी से उमा बल्लव रथ को शामिल किया गया है। इसी तरह, आठगढ़ विधानसभा सीट से महबूब अहमद खान की जगह सुदर्शन साहू को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने नीलगिरि विधानसभा सीट से अक्षय आचार्य को उम्मीदवार घोषित किया है।
इस खबर को भी पढ़ें-एस जयशंकर ने कहा-भारत का एफडीआई प्रवाह रिकॉर्ड स्तर पर
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
